यादव ने बुन्देलखण्ड के हालात पर सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को कर्जमाफी की इस वक्त सख्त जरूरत है, लेकिन सरकार बकायेदार किसानों को कोई राहत नहीं दे रही है।
यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की सरकार ने 42 हजार करोड़ रुपये की धनराशि उद्योगपतियों को सब्सिडी के तौर पर दे दी है, जबकि केन्द्र सरकार चाहती तो पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ कर सकती थी।