नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के एक युवक, नबील अहमद वानी से मुलाकात की, जिसने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की प्रवेश परीक्षा में टाॉप किया है।
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के एक युवक, नबील अहमद वानी से मुलाकात की, जिसने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की प्रवेश परीक्षा में टाॉप किया है।
राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर के नबील अहमद वानी से मिलकर खुश हुआ, जिसने इस वर्ष बीएसएफ प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है।”
उधमपुर जिले के वानी ने बीएसएफ के सहायक कमांडेंट (कार्य) परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। यह परीक्षा लोकसेवा आयोग द्वारा 26 जुलाई को आयोजित की गई थी।
राजनाथ ने वानी से मुलाकात के बाद कहा कि इस युवक की सफलता की कहानी से जम्मू एवं कश्मीर के युवक प्रेरित होंगे।
सिंह ने ट्वीट किया, “नबील वानी की सफलता की कहानी से स्पष्ट होता है कि जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं में ढेर सारी संभावना है। उसकी सफलता राज्य के कई युवकों और युवतियों को प्रेरित करेगी।”
वानी को सात सितंबर को परीक्षा परिणाम पता चला, और उसने युवाओं से आग्रह किया है कि वे गलत रास्ता अख्तियार न करें। उसने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह देश की सेवा करना चाहता है और आतंकवाद से लड़ना चाहता है।