जम्मू, 2 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा, “पाकिस्तानी नागरिक को अरनिया सेक्टर में हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।”