चेन्नई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। फ्रांस की कंपनी बीएनपी पारिबा ने श्री इंफ्रास्ट्रक्च र फाइनेंस लिमिटेड (श्री) में पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और गैर सूचीबद्ध कंपनी श्री इक्वि पमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) से बाहर निकलने का फैसला किया है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नियामकीय सूचना में श्री ने सोमवार को कहा कि बीएनपी पारिबा समूह की सहायक कंपनी बीएनपी पारिबा लीज समूह एसईएफएल में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी को श्री में स्थानांतरित करेगी।
बीएनपी पारिबा लीज भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के आधार पर तय किए गए मूल्य पर एसईएफएल में अपनी हिस्सेदारी श्री को बेचेगी।
इतने ही मूल्य पर वह श्री में पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
श्री के मुताबिक, फ्रांस की कंपनी का मानना है कि भारत में अवसंरचना क्षेत्र के अवसरों का लाभ उठाने के लिए श्री में निवेश करना अधिक फायदेमंद होगा।