नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सोमवार को अपना 58वां रेजिंग डे मनाएगा। बीआरओ देश के सीमावर्ती इलाकों में ढांचागत विकास में अहम भूमिका निभाता है।
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि 1960 में स्थापना के बाद से बीआरओ ने व्यापक प्रगति की है।
बयान में कहा गया, “देश के दुर्गम इलाकों व साथ ही साथ भारत के पड़ोस में इसके कार्य ने क्षेत्रीय अखंडता व सामाजिक-आर्थिक उन्नयन सुनिश्चित किया है।”
इसमें कहा गया, “बीआरओ अविकसित सीमा क्षेत्रों का पता लगाने का प्रयास करेगा। इसका ध्यान उत्पादकता बढ़ाने और गुणवत्ता निर्माण में रहेगा।”