आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप, झारखंड के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, पश्चिमी हिमालय, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है.
9 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.86 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.72 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद से ठंडक शुरू होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.