छपरा, 8 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात 201 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में से तीन राजस्थान के बताए जा रहे हैं, जो मेघालय से गांजा लेकर बिहार में आपूर्ति करने आ रहे थे।
छपरा, 8 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात 201 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में से तीन राजस्थान के बताए जा रहे हैं, जो मेघालय से गांजा लेकर बिहार में आपूर्ति करने आ रहे थे।
मढौरा के थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने शुक्रवार को कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मढ़ौरा-तरैयां मार्ग पर सरकारी गाछी के निकट एक कंटेनर से 201 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सीवान जिले के अरमान अली, राजस्थान के झुंझनूं निवासी सुनील कुमार और रामचंद्र कुमार के अलावा राजस्थान के चुरु का रहने वाला मांगोराम शामिल है।
उन्होंने कहा कि तस्करों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उक्त गांजा मेघालय से लाया जा रहा था, जिसकी आपूर्ति छपरा में ही की जानी थी।
उन्होंने कहा कि बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस इस गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।