दरभंगा, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) के एक एमबीबीएस छात्र ने लगातार 20 साल तक परीक्षा में फेल होने के बाद अब आत्महत्या की धमकी दे रहा है।
छात्र कपिलदेव चौधरी ने कहा है कि उसे अगर डॉक्टर की डिग्री नहीं मिली तो वह अपनी जान दे देगा। इससे कॉलेज प्रशासन परेशान है।
इस संबंध में छात्र ने कॉलेज के मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डॉ़ बी़ क़े सिंह को मोबाइल पर एसएमएस (मैसेज) भेजा है।
पुलिस के अनुसार, कपिलदेव डीएमसी के 1995 सत्र का छात्र है। अब उसकी उम्र 52 साल है। परीक्षा में लगातार असफल होने के कारण 20 साल में भी उसके डॉक्टर बनने की तमन्ना पूरी नहीं हो पाई। अब उसने कॉलेज प्रशासन को आत्महत्या की धमकी दी है।
इधर, कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। धमकी भरे एसएमएस मिलने के बाद डीएमसी प्रबंधन ने बेंता सहायक थाने में इसकी लिखित सूचना दी है।
डॉ. बी़ क़े सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच एक ही मोबाइल नंबर से 28 बार आत्महत्या करने का एसएमएस मिला है। एक एसएमएस में लिखा गया है, “सर, अब मैं 52 साल का हो गया हूं। अब तो पास कर दीजिए। डॉक्टर बन सेवा करना चाहता हूं, नहीं तो आत्महत्या कर जान दे दूंगा। आपसे दया की भीख मांग रहा हूं। डॉक्टर बनने की राह में मिलेगी मौत।”
छात्र ने दूसरे एसएमएस में लिखा, “गुड मॉर्निग सर। गुरु की जीत उचित है, शिष्य की मौत सुनिश्चित है। आपसे अब नहीं मिलेंगे। मेरी लाश मिलेगी। मैं जीवित लाश की तरह हूं। मुझे आप वाइवा में पास कर दें तो दिल्ली के एम्स से पीजी कर लूंगा। एक बार आपके चेंबर में मुलाकात कर न्याय मांग चुका हूं।”
कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ आऱ क़े सिन्हा ने बताया कि छात्र कपिलदेव ने पुलिस को हलफनामा देकर स्वीकार किया है कि उसने विभागाध्यक्ष को आत्महत्या करने संबंधी मैसेज भेजा है, लेकिन वह अब ऐसा नहीं सोच रहा है। उसने तनाव में आकर ऐसा लिख दिया था। सिन्हा कहते हैं कि छात्र अब परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है।