अररिया, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में नेपाल के जंगल से भटक कर आए एक हाथी की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान चली गई। हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल के जंगल से भटककर एक हाथी गुरुवार शाम मजलिसपुर पंचायत स्थित पनडुब्बी गांव के एक मकई खेत में पहुंच गया था। इस हाथी का मोबाइल से तस्वीर लेने के चक्कर में किशोर मिथुन की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी के मकई खेत में होने की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद उसे देखने और भगाने के लिए लोग इकट्ठा होने लगे। इसी क्रम में चंडीपुर गांव निवासी मिथुन पासवान भी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। हाथी को देखते ही मिथुन व उसके दोस्त मोबाइल से उसकी तस्वीर लेने लगे।
इस बीच हाथी ने तस्वीर ले रहे इन किशोरों को खदेड़ा। अन्य दोस्त तो भाग गए लेकिन मिथुन उसकी चपेट में आ गया। हाथी ने मिथुन को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को गांव से भगा दिया।
अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।