सासाराम, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन थाना क्षेत्र में गुरुवार को सोन नदी में एक नाव के पलट गई, जिससे पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं। पांच महिलाओं को बचा लिया गया है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डेहरी-ऑन-सोन के थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि शिवगंज गांव से 15-16 महिलाएं एक नाव पर सवार होकर कृषि कार्य के लिए सोनडीहा गांव जा रही थीं, तभी सोन नदी की तेज धारा में नाव पलट गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं, जबकि चार महिलाएं अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि सभी मृतक महिलाएं हैं, जो शिवगंज की रहने वाली थीं।
इधर, डेहरी-ऑन सोन के अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन पांच महिलाओं को बचाया गया है, उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारियों की टीम मौजूद है।