सासाराम, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार पुलिस के श्वान दस्ते में शामिल ‘गुलाबो’ नामक एक फिमेल डॉग (कुतिया) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सिलसिले में पांच पुलिसकर्मियों के निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों पहले रोहतास जिले में बिहार पुलिस के श्वान दस्ते में शामिल गुलाबो को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुलाबो को दस्ते में सहायक निरीक्षक (एसआई) पद दिया गया था। उसे कुछ ही दिन पूर्व मेरठ से बिहार लाया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस निरीक्षक बी़ डी़ राम को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में एक सहायक अवर निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चार हैंडलर गुलाबो को कैनन में छोड़कर कहीं घूमने चले गए थे। इसी बीच गुलाबो कैनन से निकलकर सड़क पर चली गई और एक ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस के श्वान दस्ते में इस समय 62 कुत्ते शामिल हैं। हाल ही में 45 खूंखार कुत्तों को अन्य राज्यों से लाकर बिहार पुलिस के श्वान दस्ते में शामिल किया गया है।