हाजीपुर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में एक युवक के शव को रस्सी से बांधकर घसीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक निरीक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया, जबकि तीन चौकीदारों के खिलाफ कारवाई करने की अनुशंसा की गई है।
वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि देसरी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के निकट गंगा नदी में मंगलवार को एक अज्ञात शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने ही एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से चौकीदारों ने शव को पहले रस्सी से बांधा और घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक ले गए। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।
कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद देसरी थाना के सहायक निरीक्षक तालेश्वर टुड्डू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इस घटना में शामिल तीन चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी रचना पाटिल से की गई है।