Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : शराब नहीं देने पर व्यवसायी का घर फूंका

बिहार : शराब नहीं देने पर व्यवसायी का घर फूंका

मधुबनी, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में एक शराब व्यवसायी को रात में शराब नहीं देना महंगा पड़ा। अपराधियों ने शराब व्यवसायी के घर को बाहर से बंद कर आग लगा दी। इस घटना में शराब व्यवसायी और उसका एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस के अनुसार, सिमरी गांव में शराब व्यवसायी जब अपने घर में सो रहा था, कुछ लोग शराब मांगने पहुंच गए। व्यवसायी ने रात ज्यादा होने की बात कह शराब देने से इनकार कर दिया, तब अपराधियों ने उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर में आग लगा दी।

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस घटना में शराब व्यवसायी चंद्र कुमार सिंह और कर्मचारी बैजू साह बुरी तरह झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले की एक प्राथमिकी बिस्फी थाना में दर्ज कर ली गई है। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार : शराब नहीं देने पर व्यवसायी का घर फूंका Reviewed by on . मधुबनी, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में एक शराब व्यवसायी को रात में शराब नहीं देना महंगा पड़ा। अपराधियों ने शराब व्यवसायी के मधुबनी, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में एक शराब व्यवसायी को रात में शराब नहीं देना महंगा पड़ा। अपराधियों ने शराब व्यवसायी के Rating:
scroll to top