जहानाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की एक अदालत ने चर्चित शंकर बिगहा जनसंहार कांड के मामले में साक्ष्य के अभाव में सभी 24 अरोपियों को बरी कर दिया।
जहानाबाद जिला के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार ने मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि जहानाबाद जिले के शंकर बिगहा गांव में गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व सशस्त्र अपराधियों ने 25 जनवरी 1999 की देर रात महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में 14 लोग घायल भी हुए थे। इस हत्याकांड के पीछे प्रतिबंधित रणवीर सेना के लोगों पर आरोप लगाया था। मृतकों में सभी दलित और मजदूर थे।
इस मामले में हदिया थाना में 29 लोगों को नामजद तथा 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।