पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने दवा घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल (युनाइटेड) के बागी सदस्यों ने बिहार में हुए दवा घोटाले की जांच की मांग शुरू कर दी।
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने की अपील की, लेकिन वे शांत नहीं हुए, इस पर अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस बीच, अध्यक्ष ने जद (यू) के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू को सात अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया।
सदन से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार में अस्पतालों में न रूई है न आवश्यक दवाइयां। बिहार में मरीजों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को इसको लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया गया है। यादव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व दवा खरीद के नाम पर घोटाला हुआ, इस मामले की जांच सरकार को सीबीआई से करानी चाहिए।