पटना-बिहार में भारी बारिश (Heavy Rain in Bihar) के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पटना में 41.8 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित शहर के ज्यादातर पॉश और निचले इलाके जलमग्न हो गए. यहां तक की बिहार विधानसभा परिसर और कई मंत्रियों के बंगलों में भी पानी भर गया.
बारिश के कारण यातायात पर भी काफी असर पड़ा. जलमग्न इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई. शहर के कई अस्पतालों में भी पानी भरने की खबरें सामने आईं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और शहर के विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया.