Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : रिश्वत लेते धान क्रय केन्द्र प्रभारी गिरफ्तार

बिहार : रिश्वत लेते धान क्रय केन्द्र प्रभारी गिरफ्तार

पटना, 3 मार्च (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को रोहतास जिले के करहगर प्रखंड के धान क्रय केन्द्र प्रभारी दिलीप सिंह को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि प्रखंड के फकिला गांव निवासी किसान गोवर्धन सिंह ने निगरानी को सूचना दी थी कि धान क्रय केन्द्र के प्रभारी दिलीप सिंह द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है।

मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद शाहनवाज खां के नेतृत्व में गठित दल ने दिलीप को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

दिलीप प्रखंड में सांख्यिकी पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत हैं। उन्हें धान क्रय केन्द्र का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

गिरफ्तार अधिकारी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय पटना लाया गया है, जहां पूछताछ की जा रही है।

बिहार : रिश्वत लेते धान क्रय केन्द्र प्रभारी गिरफ्तार Reviewed by on . पटना, 3 मार्च (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को रोहतास जिले के करहगर प्रखंड के धान क्रय केन्द्र प्रभारी दिलीप सिंह को 30 हजार पटना, 3 मार्च (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को रोहतास जिले के करहगर प्रखंड के धान क्रय केन्द्र प्रभारी दिलीप सिंह को 30 हजार Rating:
scroll to top