बिहारशरीफ, 16 जून (आईएएनएस)। बिहार के राजगीर शहर में हर तीसरे साल आयोजित होने वाले मलमास मेले की शुरुआत बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगी। मेले को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं।
राजगीर पंडा समिति के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मलमास मेले की शुरुआत करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन महाराज राजगीर से ब्रह्मकुंड परिसर में ध्वाजारोहण के साथ करेंगे।
इससे पूर्व एक धार्मिक अनुष्ठान होगा और उसके बाद धर्मयात्रा निकाली जाएगी।
पंडा समिति के मुताबिक, इस वर्ष अधिमास के दौरान चार मुख्य शाही स्नान का कार्यक्रम है। पहला शाह स्नाह 28 जून, दूसरा दो जुलाई, तीसरा 12 जुलाई और चौथा तथा अंतिम शाही स्नान 16 जुलाई को होगा। शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत पहुंचेंगे।
नालंदा के जिलाधिकारी बी.के. कार्तिकेय ने बताया कि करीब एक माह चलने वाले इस मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। मेले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।