पटना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बिहार में कई दिग्गजों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, वहीं बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और आरा सीट से आर. के. सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
रविशंकर प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के वक्त राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता मौजूद रहे।
पर्चा दाखिल करने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नरेन्द्र मोदी की जबरदस्त हवा चल रही है। 23 मई को जब मतगणना होगी तो ऐतिहासिक नतीजे आएंगे।” पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन कर चुनावी अभियान की भी शुरुआत की।
रविशंकर के नामांकन से पहले उन्हें आशीर्वाद देने योग गुरु रामदेव भी यहां पहुंचे।
पटना साहिब से महागठबंधन ने फिल्म अभिनेता और पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। सिन्हा पहले भाजपा में थे।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर संसदीय क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पहले चौबे ने रोडशो किया। इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बिहार के मंत्री प्रेम कुमार सहित कई राजग नेता उपस्थित थे।
आरा संसदीय क्षेत्र से आर. के. सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद जीत का दावा करते हुए कहा, “आज देश प्रधानमंत्री के साथ है। यहां के लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।”
उल्लेखनीय है कि बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है। तीन चरण का मतदान हो चुका है।