मुजफ्फरपुर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक ट्रक से 350 पेटी (कार्टन) भारत में बनी विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस बल और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजार समिति क्षेत्र में एक ट्रक से 350 पेटियां विदेशी शराब बरामद की हैं। इस मामले में ट्रक चालक फारूक, सह चालक तालीम और संजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा से सीतामढ़ी ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस का मानना है कि इन दिनों होली पर्व को लेकर शराब की तस्करी बढ़ गई है।
बिहार में पिछले साल अप्रैल से ही हर तरह की शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद से प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से शराब बरामदगी हो रही है।