गया, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के ग्रामीणों ने कथित तौर पर तीन संदिग्ध चोरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विशुनगंज इलाके में सोमवार को तड़के कुछ चोर चोरी की नियत से एक घर में घुस गए। इसकी भनक घर के मालिक को लग गई। उनके शोर मचाने के बाद भीड़ जुट गई और चार चोरों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी गई। इस पिटाई से घटनास्थल पर ही तीन चोरों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक चोर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए एक चोर को मुक्त कराया जा सका।
महाराज ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की प्राथमिकता बंधक बनाए गए चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने की थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।