बेगूसराय, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन से सोमवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है।
बरौनी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना के निरीक्षक आलोक प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एहतियात के तौर पर जांच कर रही थी। इसी दौरान रेल पुलिस ने ट्रेन की एक बोगी में बैठे इन दोनों पर संदेह हुआ। पूछताछ पर पता चला कि वे बांग्लादेश की सीमा से भारत में प्रवेश कर गए।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद मुस्तफा कमाल और मोहम्मद सलीम के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया है कि बांग्लादेश भेजे जाने से पहले वे दोनों म्यांमार के शरणार्थी शिविर में रहते थे।
ये दोनों संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे और वहां से इनका जम्मू जाने की योजना थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना से आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम बरौनी पहुंच गई है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी और भारतीय सिम कार्ड के साथ मोबाइल बरामद किया है।