Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में 12वीं की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

बिहार में 12वीं की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं)की बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस परीक्षा में राज्यभर से 11 लाख 57 हजार 950 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में छह लाख 71 हजार 567 छात्र और 4 लाख 86 हजार 383 छात्राएं सम्मिलित होंगी। राज्यभर में इस परीक्षा के लिए 1,110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थी पूरी तरह से कैमरे की जद में रहेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा हॉल के अंदर की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पहली बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक जिले में एक-एक नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

समिति ने किसी तरह की समस्याओं को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

एक अधिकारी के मुताबिक, पांच मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित कराने की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल की घटना से पूरे बिहार की बदनामी हुई थी। चार मंजिली इमारत पर चढ़कर नकल कराने की फोटो वायरल हो गई थी।

बिहार में 12वीं की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी Reviewed by on . पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं)की बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं)की बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर Rating:
scroll to top