पटना, 9 जून (आईएएनएस)। बिहार में होमगार्ड जवानों ने विभिन्न मांगों को लेकर 25 दिनों से जारी अपनी हड़ताल सरकार से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को खत्म करने की घोषणा की।
राज्य के करीब 70 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान दैनिक वेतन-भत्ता बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।
बिहार होमगार्ड स्वयंसेवक संघ के सुदेश्वर पंडित ने बताया कि मंगलवार को पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन और होमगार्ड के पुलिस उपमहानिरीक्षक पी़ एऩ राय का लिखित आश्वासन मिलने के बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सरकार 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर फैसला लेगी।
संघ ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो होमगार्ड के जवान फिर से हड़ताल शुरू करेंगे।