भभुआ, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित कैमूर जिला के अधौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को हथियार के साथ एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है।
कैमूर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने यहां बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाडीह जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एक हार्डकोर सदस्य को सुबह गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पहचान विजय खरवार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक देशी राइफल और 45 गोली भी बरामद किए गए हैं। कौर की मानें तो खरवार को टीपीसी के स्थानीय स्वयंभू एरिया कमांडर संदेश कुशवाहा का दाहिना हाथ माना जाता है।
गिरतार नक्सली पर पिछले दिनों अघौरा थाना के दुग्धा गांव में सडक निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर में आग लगाने सहित कई नक्सली कांडों का आरोप है। पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है।