पटना, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार सुबह राज्य में इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या 26 तक पहुंच गई है।
पटना के राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) के निदेशक प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को बताया कि रविवार तक बिहार में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध 120 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 26 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य के भोजपुर, लखीसराय, वैशाली, मोतिहारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लाए गए थे, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें लखीसराय और मोतिहारी के एक-एक तथा पटना के तीन मरीज शामिल हैं।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू की आरएमआरआई में जांच की सुविधा है। उन्होंने बताया कि राज्य में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य में 25,000 टैमी लू कैप्सूल विभिन्न अस्पतालों में मौजूद है, जो मरीजों को दिए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि होली पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अन्य शहरों से अपने पैतृक गांव लौट रहे हैं। इसके मद्देनजर महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा संदिग्ध मरीजों पर नजर रखी जा रही है।