Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में राजद विधायक पर हमला

बिहार में राजद विधायक पर हमला

मधेपुरा, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक पर छह-सात लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि विधायक को भी हल्की चोट आई है।

पुलिस के अनुसार, मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चन्द्रशेखर मंगलवार रात भेलवा गांव में आयोजित एक भोज में शामिल होने के बाद अपने वाहन से लौट रहे थे, तभी झिटकिया चौक के पास कुछ लोगों ने उनके वाहन को रुकवा दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे।

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विधायक के अंगरक्षकों द्वारा प्रतिरोध करने पर हमलावरों ने हवा में गोली भी चलाई।

घैलाढ़ थाना प्रभारी पवन पासवान ने बुधवार को बताया कि विधायक के बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें संजय यादव और राम कुमार यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक सोची समझी साजिश के तहत सांसद पप्पू यादव के इशारे पर विधायक पर जानलेवा हमला किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं, विधायक ने बताया कि इस हमले की जानकारी उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दे दी है।

बिहार में राजद विधायक पर हमला Reviewed by on . मधेपुरा, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक पर छह-सात लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में व मधेपुरा, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक पर छह-सात लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में व Rating:
scroll to top