पटना, 21 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां गुरुवार को कहा कि राजग 24 मार्च से पहले निश्चित रूप से उम्मीदवरों की घोषणा कर देगी।
सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम लोग 24 मार्च से पहले निश्चित रूप से उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।”
कुछ सीटों को दूसरे घटक दल के हिस्से में जाने पर नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर राजग मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नीत राजग ने पहले ही सभी 40 सीटों पर भाजपा और जद (यू) 17-17 तथा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इसके बाद 17 मार्च को किस सीट पर किस घटक दल का उम्मीदवार होगा, इसकी भी घोषणा कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा चुनाव में राजग का मुख्य मुकाबला विपक्षी दलों के महागठबंधन से माना जा रहा है, परंतु महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारें को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने कहा है कि होली के बाद सीट बंटवारा होगा।