WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार की एक अदालत में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि ये विश्व योग दिवस के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं और एक धर्म विशेष के लोगों की भावना को आघात पहुंचा रहे हैं।
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में देव कुमार सिंह द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार योग दिवस के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।
सिंह के अधिवक्ता श्रुति सिंह ने पत्रकारों को बताया कि परिवाद पत्र में कहा गया है कि एक केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी बुकलेट में नमाज और योग में समानता बताई गई है, जिससे एक समुदाय विशेष के करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है।
परिवाद पत्र में मोदी, शाह और भागवत पर योग के नाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का भी आरोप लगाया गया है।
श्रुति सिंह ने बताया कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।