पटना, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक (10वीं) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 75़17 प्रतिशत छात्र उतीर्ण घोषित किए गए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष 14़ 09 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें साढ़े पांच लाख लड़कियां थीं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 75़17 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसमें 21.45 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, जबकि 40.01 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय और 13.68 प्रतिशत परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
जमुई का कुणाल जिज्ञासु 500 में 487 अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान पाया है, वहीं जमुई के ही नीरज रंजन और अभिनव कुमार ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीनों जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी हैं।