पटना, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हषरेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया।
ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। स्पेशल टास्क फोर्स, बिहार सैन्य बल, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड सहित डेढ़ दर्जन से अधिक टुकड़ियों में सजे धजे जवानों की परेड आकर्षण का केंद्र बनी हैं।
इस मौके पर राज्य के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने पटना के कारगिल चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। स्वाधीनता दिवस को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।