पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के बिहार प्रभारी सी़ पी़ जोशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार में 185 सीट जीतने के लक्ष्य रखने को ‘मुंगेरी लाल का सपना’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “देश की राजनीति में बिहार हमेशा से अगुआ रहा है। देश में गांधी-नेहरू की विचारधारा ही चलेगी। आने वाले दिनों में यह बात एक बार फिर सच साबित होगी।”
उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां की जनता सबक सिखाएगी। जोशी ने कहा कि अगले चुनाव में बिहार में एकबार फिर धर्मनिपरपेक्ष ताकतों को यहां के लोग पसंद करेंगे।
भाजपा द्वारा बिहार के 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में से 185 सीटें जीतने के लक्ष्य पर उन्होंने कहा, “यह भाजपा का मुंगेरी लाल के सपने देखने जैसा है, यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।”
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए धर्मनिरपेक्ष दल गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान प्रदेश में 185 सीटें जीतने का पार्टी का लक्ष्य बताया था।