जमुई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नक्सलवादियों ने एक मोबाइल टावर फूंक दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
खैरा के थाना प्रभारी आऱ एऩ राय ने मंगलवार को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 10-12 नक्सलवादी रात में मुड़बारो गांव पहुंचे और वहां भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के एक मोबाइल टावर को आग लगा दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात नक्सलवादियों ने जमुई जिले के बरहट प्रखंड कार्यालय भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया था।
गौरतलब है कि 29 जनवरी को जमुई में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी)की स्पेशल एरिया समिति के मुखिया रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की मौत हो गई थी। इसके विरोध में नक्सलवादियों ने 15 व 16 फरवरी को बिहार बंद बुलाया।