Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में तेज हवाओं से लुढ़का पारा

बिहार में तेज हवाओं से लुढ़का पारा

पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा और धूप रही। तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी पटना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

वहीं, पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, भागलपुर में 14.2 डिग्री और गया में 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एक दिन पहले सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री, पूर्णिया में 29.4 डिग्री, गया में 31 डिग्री और भागलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

बिहार में तेज हवाओं से लुढ़का पारा Reviewed by on . पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा और धूप रही। तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिराव पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा और धूप रही। तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिराव Rating:
scroll to top