पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में गर्मी कम होने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में दिन में तेज धूप निकलेगी तथा गर्मी बनी रहेगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 24.5 डिग्री तथा पूर्णिया का 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने के संभावना है। वहीं, एक दिन पहले रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।