मुंगेर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि नौ से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
मुंगेर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि नौ से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर से कई मजदूर काम कर वापस खाजेचक क्षेत्र लौट रहे थे, तभी खड़गपुर-जमुई मुख्य पथ के सवा लाख बाबा स्थान के समीप मजदूरों के वाहन को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई तथा नौ अन्य मजदूर घायल हो गए।
गंगटा के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान खाजेचक गांव निवासी संजय मांझी, श्याम मांझी, करीमन मांझी तथा मुन्ना मांझी के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।