नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के तहत राज्य के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को मतदान शुरू हो गया। इसमें माओवाद से प्रभावित 12 क्षेत्र भी शामिल हैं।
बिहार में चौथे चरण के मतदान के तहत 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से 55 क्षेत्रों के 1,47,39,120 लाख करोड़ मतदाता 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में गोपालगंज, सिवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलें शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि सभी मतदाता केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और पहली बार ड्रोन से मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी।
चुनाव आयोग ने नेपाल के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को बंद करने का आदेश दे दिया है, जबकि नेपाल सीमा से सटे जिलों के सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रख दिया गया है।