पटना, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार में राजधानी पटना सहित लगभग सभी जगहों पर मंगलवार सुबह शारदीय नवरात्रि के पहले व्रत को लेकर आराधना और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बिहार विधानसभा चुनाव के कारण कड़ी सुरक्षा होने की वजह से कुछ क्षेत्रों में कुछ कम चहल-पहल दिखी। नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह में घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापना हुई। कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गई।
मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए पटना के पटन देवी, शीतला मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों की विशेष सजावट की गई है। पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
मंगलवार सुबह पटना के पटन देवी, शीतला मंदिर, नवादा के मां चामुंडा मंदिर, गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर, गया के मंगला गौरी मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि 21 अक्टूबर तक चलेंगे। 22 अक्टूबर को दशहरा है।