पटना, 10 जून (आईएएनएस)। बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से कहर बरपा रही गर्मी का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। सुबह से ही तेज धूप निकली है। इस बीच गया का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों के बाद मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए.के. सेन ने बताया, “बुधवार को तापमान अधिक रहेगा, लेकिन गुरुवार से लू से राहत मिलेगी। गुरुवार से बिहार के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है।”
पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री और गया का 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 46 डिग्री तथा पूर्णिया का 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।