पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ब्रिटिश लिंग्वा की अधिकृत शाखा जल्द खुलेगी।
ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डॉ. बीरबल झा ने बुधवार को कहा कि वह युवा पीढ़ी की जीवनशैली को बेहतर एवं रोजगारमूलक बनाने के लिए समर्पित हैं।
उन्होंने कहा, “सामाजिक न्याय-व्यवस्था के अंतर्गत समाज के निचले तबके तक भी अंग्रेजी का लाभ पहुंचना चाहिए, तभी सरकार की ‘स्किल इंडिया’ का सपना साकार हो सकता है। आज भी यह एक विडंबना है कि सर्वोच्च न्यायालय में केवल अंग्रेजी में ही कोई बात सुनी जाती है।”
उन्होंने कहा कि हर किसी को सामाजिक न्याय मिलना चाहिए। इस कारण हर किसी को अंग्रेजी सीखने का भी अवसर दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि युवक एवं युवतियों में ‘इंपलॉयबिलिटी स्किल’ विकसित करने के लिए वर्ष 1993 से बिहार की राजधानी पटना में ब्रिटिश लिंग्वा की तीन शाखाएं चल रही हैं। पिछले दिनों ब्रिटिश लिंग्वा ने बिहार सरकार के साथ मिलकर विभिन्न जिलों में हजारों महादलित परिवार के लोगों को ‘स्पोकेन इंग्लिश’ का प्रशिक्षण दिया था।
झा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के युवा वर्ग की आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी जीवनशैली को बेहतर करने के लिए ब्रिटिश लिंग्वा की शाखा का विस्तार जिला स्तर पर किया जाएगा।