पटना, 13 मई (आईएएनएस)। राजधानी पटना सहित बिहार में मंगलवार को आए भूकंप के झटकों से हुई दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बुधवार को 21 तक पहुंच गई, जबकि 83 लोग घायल हो गए। भूकंप के झटकों से 44 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इधर, प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बुधवार को बताया कि राज्य में मंगलवार को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या अब तक 21 पहुंच गई है। मंगलवार को यह संख्या 10 थी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 44 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा क्षति राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में हुई है।
उन्होंने बताया, “भूकंप से हुई दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। सबसे अधिक पटना, पूर्णिया, मधेपुरा व पूर्वी चंपारण जिले में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है जबकि वैशाली, सीवान व दरभंगा में दो-दो तथा खगड़िया, सीतामढ़ी, व शेखपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।”
राय के अनुसार, भूकंप से 82 लोग घायल हुए हैं।
राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने तथा घायलों को नि:शुल्क इलाज कराने की घोषणा की है। इधर भूकंप के और झटकों की आंशका को लेकर मंगलवार की रात लोग खुले मैदान में रात गुजारी। बुधवार को दिन में भी लोग सहमे रहे।
भूकंप के मद्देनजर बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में बुधवार से ही ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि 25 और 26 अप्रैल को बिहार में आए भूकंप के झटकों से 58 लोगों की मौत हो गई थी।