पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अविनाश कुमार की हत्या के संबंध में पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक पूर्व वार्ड पार्षद भी शामिल है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने शुक्रवार को कहा कि हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें पन्नालाल गुप्ता व उनके पुत्र दर्शन तथा पूर्व वार्ड पार्षद ज्योति गुप्ता शामिल हैं। ज्योति ने मृतक की पत्नी के खिलाफ वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पटना और वैशाली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है।
वैभव के अनुसार, “अभी तक की जांच से स्पष्ट है कि अविनाश की हत्या आपसी रंजीश में की गई है। अज्ञात शूटरों को बुलाकर हत्या करवाई गई है।”
उल्लेखनीय है कि अविनाश कुमार (30) की गुरुवार सुबह उनके आवास से कुछ ही दूरी पर तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है। अविनाश भाजपा पटना मंडल के महामंत्री थे।
इस मामले में मृतक के भाई ने कदमकुआं थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें छह लोगों को नामजद तथा आठ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए पटना (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में 25 सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।