भागलपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर में सोमवार तड़के एक सिल्क गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 20 से 25 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आग लगने का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दीये से गोदाम में आग लगी हो।
पुलिस के अनुसार, भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक इलाके में स्थित एक बड़े सिल्क गोदाम में सुबह आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस बीच लोगों ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी, लेकिन तब तक आग पूरे गोदाम के अपनी चपेट में ले लिया था। इस क्रम में गोदाम में रखे रेशम के धागे और वस्त्र जलकर राख हो गए।
आदमपुर के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आग से नुकसान का पूरा अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, करीब 20 से 25 लाख की संपत्ति जल गई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमान है कि आग संभवत: दिवाली की रात में की गई पूजा के दीये से लगी हो। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।