गया, 9 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में शुक्रवार रात एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
गया, 9 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में शुक्रवार रात एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
मोहनपुर के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पथरा गांव के निवासी सोहराई मांझी की पत्नी का इलाज कथित रूप से ओझा-गुणी का काम करने वाली जानकी मांझी की पत्नी लक्ष्मनिया देवी कर रही थी, लेकिन सोहराई मांझी की पत्नी को कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया था।
आरोप है कि शुक्रवार की रात सोहराई मांझी ने अपने परिवार के साथ जानकी मांझी और उसकी पत्नी लक्ष्मनिया देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
कुमार ने बताया कि मृतक के पोते वीरेन्द्र कुमार के बयान के आधार पर मोहनपुर थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।