सीतामढ़ी, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने शनिवार को सीतामढ़ी जिले के पुपरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विनीत कुमार सिन्हा को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ के साथ उनके तकनीकी सहायक को भी पकड़ा गया है।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा प्रखंड कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव कैलाश राम के 11 महीने के बकाया वेतन निर्गत करने के मामले में रिश्वत के रूप में 40 हजार रुपये की मांग की थी। पंचायत सचिव ने इसकी सूचना ब्यूरो को दे दी थी।
मामले की सत्यता जांच करने के बाद सुबह बीडीओ को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ के साथ ही आवास में मौजूद तकनीकी सहायक सत्येंद्र सहनी को भी गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के अनुसार, निगरानी की टीम द्वारा बीडीओ के आवास की तलाशी ली गई, जहां से आठ लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार दोनों लोगों को पटना ले जाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जाएगी।