बेगूसराय, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के पुराने प्लांट के पास भारत हेवी इलेक्ट्रिक्लस लिमिटेड (भेल) कार्यालय के समीप शनिवार को अचानक अमोनियम गैस के एक सिलेंडर फट जाने से 14 अधिकारी और कर्मचारी बेहोश हो गए। तत्काल सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, भेल कार्यालय के समीप थर्मल पावर का पुराना स्टोर रूम है। स्टोर में ही जमीन के नीचे अमोनियम गैस भरा सिलेंडर दबा हुआ था, जो अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) राजकिशोर सिंह ने बताया कि इस घटना में भेल के क्षेत्रीय प्रबंधक डी़ तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एम़ एस़ अख्तर सहित 14 लोग बेहोश हो गए। सभी पीड़ितों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
इधर, धमाके में बेहोश हुए भेल के प्रबंधक तिवारी ने होश में आने के बाद बताया कि कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक चल रही थी, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे सभी लोग बाहर देखने के लिए निकले और गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए।
बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक डॉ़ ए़ क़े श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।