बिहारशरीफ , 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात एक मंदिर से अष्टाधातु की तीन प्राचीन और कीमती मूर्ति चुराकर फरार हो गए।
राजगीर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी एऩ क़े रजक ने बुधवार को बताया कि कटौना स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान गणेश, लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति उठाकर ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक मूर्ति अष्टधातु की बनी थी जो काफी समय से मंदिर में था।
उन्होंने बताया कि सुबह जब मंदिर में पूजा करने लोग पहुंचे थे, तब चोरी की जानकारी लोगों को मिली। इस मामले की एक प्राथमिकी कतरीसराय थाना में दर्ज कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष के दौरान बिहार के विभिन्न मंदिरों से 150 से ज्यादा मूर्तियां चोरी कर ली गई हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।