पटना, 25 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की तथा दीघा सेतु परियोजना और स्वच्छता अभियान पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य सचिव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री दीघा सेतु परियोजना में देरी की वजह जाननी चाही। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2002 में ही परियोजना शुरू हुई थी और 2006 में इसके साथ सड़क को जोड़ा जाना था परंतु अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ।
सिंह ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि इस पुल में 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मोदी ने याद दिलाया कि दीघा सेतु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
प्रधानमंत्री ने सचिव को यह भी याद दिलाया कि योजना के पूर्ण होने में देरी से परियोजना की लागत राशि भी बढ़ती जा रही है।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया। सिंह ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक बिहार के सभी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण करा लिया जाएगा।