नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के सिलसिले में गुरुवार को एक मामला दर्ज किया।
सीबीआई ने मामले को सीवान पुलिस से अपने हाथ में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि राजदेव रंजन की हत्या पूर्व नियोजित साजिश का एक हिस्सा था।
बिहार के जिले सीवान में स्टेशन रोड के पास व्यस्त बाजार में राजदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
राजदेव हिंदी अखबार ‘हिंदुस्तान’ के सीवान ब्यूरो प्रमुख थे।
राज्य सरकार ने हत्यारों का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसमें दो पुलिस उपाधीक्षक, तीन निरीक्षक एवं पांच उप निरीक्षक थे।