पटना, 27 मार्च – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली-2019 के अंतर्गत 48 पत्रकारों को वर्तमान अवधि में पेंशन देने की स्वीकृति दी गई। नीतीश ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ किया। कुल 48 पत्रकारों में से 40 पत्रकारों को 14 नवंबर तथा शेष पांच पत्रकारों को 6 मार्च के प्रभाव से तथा शेष अन्य तीन पत्रकारों को 16 मार्च के प्रभाव से सम्मान पेंशन स्वीकृत की गई है।
इस पेंशन योजना के तहत चुनिंदा पत्रकारों को प्रतिमाह 6,000 रुपये दिए जाएंगे। नवंबर माह 2019 से 30 नवंबर 2019 तक के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह 6,000 रुपये की दर के आधार पर 34,00 रुपये प्रति पत्रकार दिया जाएगा। कुल 40 पत्रकारों को नवंबर माह के लिए कुल राशि 1,36,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। 40 पत्रकारों को माह दिसंबर, 2019, जनवरी, 2020 एवं फरवरी, 2020 के लिए 6,000 रुपये प्रति माह प्रति पत्रकार की दर से की कुल 7,20,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
वहीं, 6 मार्च के प्रभाव से स्वीकृत पांच पत्रकारों को पेंशन की राशि का भुगतान एक माह पूरा होने के बाद शुरु किया जाएगा तथा 16 मार्च के प्रभाव से स्वीकृत तीन पत्रकारों को पेंशन की राशि का भुगतान अगले एक माह पूर्ण होने के बाद शुरू किया जाएगा।